YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1947 मामले सामने आए

 दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1947 मामले सामने आए

नई दिल्ली । दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 1947 मामले सामने आए। इसके साथ कुल मामले 2,92,560 हो गए। इन 24 घंटों 32 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 5542 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इन 24 घंटों में 3588 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 2,63,938 लोग ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट फिर से 90 फीसदी के पार हो गया है। 
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 35,593 टेस्ट हुए। संक्रमण दर 5. 47 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है। रिकवरी रेट 90.21 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर 7.88 फीसदी है।  
दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.89 फीसदी है  और सक्रिय मरीजों की संख्या 23,080 है। शहर में होम  आइसोलेशन में 13,905 मरीज हैं। कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2707 है। दिल्ली में अब तक कुल 33,17,377 टेस्ट हुए हैं।
 

Related Posts