YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन तय

बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन तय

नई दिल्ली ।  बिहार में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  121 और जनता दल यूनाइटेड 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेडीयू अपने हिस्से में से पांच सीटें जीतनराम मांझी को देगी। बीजेपी अपने हिस्से में से वीआईपी पार्टी को सीटें देगी। कल पटना में गठबंधन, सीटों और उम्मीदवारों का ऐलान होगा। मांझी को पांच से सात सीटें दिए जाने की संभावना है। 
भाजपा के उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को आने की संभावना है। सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठक हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता पटना में हैं। बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में सीटों के बारे में विस्तृत ऐलान मंगलवार को पटना में होगा। 
सूत्रों के अनुसार जेडीयू अपने हिस्से से जीतनराम मांझी को और भाजपा  अपने हिस्से से मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी को सीटें देगी। भाजपा के मौजूदा मंत्रियों और विधायकों के बच्चों या अन्य करीबी रिश्तेदारों को टिकट मिलने की संभावना कम है।

Related Posts