यह कौन नहीं जानता कि विद्या बालन जवाब देने में माहिर हैं, फिर चाहे वो सोशल मीडिया के ट्रोलर्स ही क्यों न हों। फिर भी ऐसा न जाने क्या है कि फिल्म शॉट देने के बाद वो मॉनिटर पर उसे देखना पसंद नहीं करती हैं। इस संबंध में विद्या कहती हैं कि सालों पहले ही उन्होंने शूटिंग सेट पर अपने शॉट मॉनिटर पर देखना बंद कर चुकी हैं। बकौल विद्या, 'मॉनिटर पर जब मैं अपने शॉट देखती थी तो लगता था कि मैं मोटी दिख रही हूं। हद यह थी कि जब मैं सबसे ज्यादा दुबली थी, तब भी लगता था कि मैं मोटी हूं। वेट गेन वेट लॉस तो मेरे साथ हमेशा से लगा रहता है।' इससे हटकर विद्या वालन कहती हैं कि उम्र के साथ महिलाएं ज्यादा खुश रहती हैं और उनका आत्मविश्वास भी बेहतर होता जाता है। चालीस के बाद तो महिलाएं ज्यादा हॉट और नॉटी हो जाती हैं। जहां तक समाज में महिलाओं के स्थान की बात है तो विद्या खुलकर कहती हैं कि यह पुरुष प्रधान समाज है जहां महिलाओं पर हर प्रकार के दबाव होते हैं। चिंता छोड़ देने वाली महिलाएं ज्यादा खुशी रहती हैं और बेहतर करती हैं। बहरहाल विद्या यह तो मानती हैं कि अब वो मोटी हो गई हैं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने फिल्म शॉट मॉनिटर पर देखना बंद कर चुकी हैं, इसलिए कोई सवाल ही नहीं उठता है।
एंटरटेनमेंट
विद्या बालन मॉनिटर पर इसलिए नहीं देखतीं अपने सीन