YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में कोरोना का दूसरा चरण बीता

 दिल्ली में कोरोना का दूसरा चरण बीता

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए टेस्ट में वृद्धि की है। केजरीवाल ने कहा कि 17 सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण चरम पर पहुंच गया जब शहर भर में 4,500 मामले सामने आए थे। स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में अब 10,000 बेड खाली हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दूसरा चरण भी धीरे-धीरे बीत जाएगा। गौरतलब है कि राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,947 नए मामले फिर सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 2.92 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण एक्टिव केसों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में कोविड-19 बीमारी के कारण सोमवार को 32 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,542 हो गई। इसके अलावा शहर में संक्रमण के 1,947 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 2.92 लाख से अधिक हो गया।  रविवार को 35,593 नमूनों की जांच के बाद 1,947 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 32 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,542 हो गई। दिल्ली में फिलहाल 23,480 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 2,92,560 हो गए हैं।  राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 2,700 से ज्यादा हो गई है। राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या रविवार को बढ़कर 2,707 हो गई। कंटेनमेंट जोन की संख्या 17 सितंबर को 1,751 थी जो 24 सितंबर को बढ़कर 2,000 के पार हो गई।स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पिछले सप्ताह कहा था कि कंटेनमेंट जोन की संख्या में वृद्धि दिल्ली में वायरस को फैलने से रोकने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि हमने जांचों की संख्या तिगुनी कर दी है और जिनके संक्रमित होने की पुष्टि होती है, उन्हें छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन में रखा जाता है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। हमें पता था कि इसे दो से चार सप्ताह तक आक्रामक तरीके से लागू करना होगा और अब हमें सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं, मामले कम हो रहे हैं। दिल्ली सरकार ने सितंबर में जांच की संख्या बढ़ा दी है। अगर बात नमूनों की जांच के मुकाबले संक्रमण के मामलों की की जाए तो एक सितंबर को यह 24,198 नमूनों पर 2,312 मामले थे जो 19 सितंबर को 61,973 नमूनों के मुकाबले 4,071 मामले हो गए।

Related Posts