YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से पराजित किया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से पराजित किया

अबू धाबी । आईपीएल 20 - 20 क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 विकेट खोकर 20 ओवर में 167 रन बनाए जवाब में चेन्नई सुपर 157 किंग्स रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए उन्होंने 40 गेंद खेली 6 चौके और एक छक्का लगाया सुनील नरेन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उनके बोल्ड होते ही चेन्नई की टीम बिखर गई। अंबाती रायडू ने 27 गेंदों में 30 रन का योगदान दिया। कप्तान धोनी ने धीमा खेले और 12 गेंदों में 11 रन ही बना सके। निचले क्रम में सैम करन ने 11 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की सहायता से 17 रन बनाकर बहुमूल्य योगदान दिया। लेकिन उनके आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और चेन्नई की टीम 5 विकेट पर 157 रन बनाकर सिमट गई। कोलकाता के लिए शिवम मावी, वरुण, कमलेश और नरेन ने ने एक-एक विकेट लिए
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 167 रन बनाए।  कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की विशेषता ओपनर राहुल त्रिपाठी द्वारा बनाए गए 81 रन रहे। त्रिपाठी 17वें ओवर तक टिके रहे। उन्होंने 51 गेंद खेली। 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें  ब्रावो की गेंद पर शेन वॉटसन ने कैच आउट किया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाए। शुभमन गिल ने 11, सुनील नरेन ने तेज खेलते हुए 1 चौके और एक छक्के की सहायता से 9 गेंद में 17, निचले क्रम में पैट कमिंस ने 17 रन का योगदान देते हुए स्कोर 167 तक पहुंचाने में मदद की। एक समय लग रहा था कि कोलकाता 180 के करीब स्कोर करेगा। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज तेज नहीं खेल पाए और जल्दी - जल्दी आउट हो गए। पूरी टीम 20 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने तीन तथा सैम करन, शार्दुल ठाकुर, करण शर्मा ने 2 - 2 विकेट लिए।
 

Related Posts