नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2871 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,98,107 हो गई। पिछले दिन 51,505 जांच किए जाने के बाद इन नये मामलों का पता चला। वहीं पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 5616 हो गई। इस दौरान 3370 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,70,305 लोग ठीक हो चुके हैं। बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के 22,720 से घटकर 22,186 हो गई। राजधानी में पिछले 24 घंटे के आधार पर संक्रमण दर 5.57 फीसदी हो गई, जबकि रिकवरी रेट 90.67 फीसदी हो गया है। यहां कोरोना मृत्यु दर 1.88 फीसदी है और कंटेंमेंट जोन की संख्या 2702 है। दिल्ली में अब तक कुल 34,22,473 टेस्ट हो चुके हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2871 नए मामले, रिकवरी रेट 90.67 फीसदी