YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 आरआईएल और फ्यूचर समूह के समझौते पर एमेजॉन को आपत्ति - फ्यूचर ग्रुप को भेजा नोटिस

 आरआईएल और फ्यूचर समूह के समझौते पर एमेजॉन को आपत्ति - फ्यूचर ग्रुप को भेजा नोटिस

नई दिल्‍ली । अमेरिका की ई कॉमर्स दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और फ्यूचर ग्रुप के बीच हुअ समझौते पर आपत्ति दर्ज की हैं। खबरों के मुताबिक एमेजॉन का आरोप है कि फ्यूचर समूह ने कॉन्‍ट्रैक्‍ट के नियमों को तोड़ा है। इस संबंध में एमेजॉन ने फ्यूचर समूह के प्रमोटर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा है। दरअसल, बीते साल ऐमजॉन ने फ्यूचर कूपंस में 49 फीसदी हिस्सेदारी करीब 1500 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इसके अलावा एमेजॉन की फ्यूचर रिटेल में 7.3 फीसदी हिस्सेदारी है। एमेजॉन ने लीगल नोटिस में आरोप लगाया है कि फ्यूचर ग्रुप ने डील की योग्यता को पूरा नहीं किया है। इस विवाद से अब यह आशंका बन रही है कि मामला कोर्ट में भी जा सकता है।
मालूम हो कि अगस्‍त महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने फ्यूचर समूह के साथ डील की जानकारी दी थी। इसके तहत कंपनी फ्यूचर समूह के रिटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है। इससे रिलायंस फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे और एफबीबी के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच बनाएगी, जो देश के 420 शहरों में फैले हुए हैं। यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है।
जियो-फेसबुक डील पर भी सवाल-
रिलायंस रिटेल से जुड़ी ये खबर ऐसे समय में आई है जब कंपनी के जियो प्लेटफॉर्म्स और फेसबुक के बीच की भी एक डील सवालों के घेरे में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो प्लेटफॉर्म्स और फेसबुक के बीच हुई डील में डेटा शेयरिंग को लेकर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई)  ने सवाल उठाये थे। सीसीआई का कहना था कि इन कंपनियों को एक-दूसरे से जो डेटा हासिल होगा उससे बाजार में प्रतिस्पर्धा विरोधी आचरण बढ़ेगा। हालांकि फेसबुक ने भरोसा दिया है कि रिलायंस से डेटा का 'सीमित आदान-प्रदान' ही होगा। 
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार को एक और बड़ा निवेशक मिला है। अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) रिलायंस रिटेल में 5,512.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके लिए उसे रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट (आरआरवीएल) में 1.20 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इस निवेश के साथ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट (आरआरवीएल) अब तक कुल 37,710 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इससे पहले सिल्वर लेक, केकेआर, जनरल अटलांटिक, मुबाडला, जीआईसी और टीपीजी कंपनी में निवेश की घोषणा कर चुकी हैं। रिलायंस रिटेल पूरे देश में 12,000 स्टोर्स का संचालन करती है। 
 

Related Posts