YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मजबूत नौसेना देश की सुरक्षा की गारंटी: रक्षा मंत्री -नौसेना के शीर्ष कमांडरों को किया संबोधित

मजबूत नौसेना देश की सुरक्षा की गारंटी: रक्षा मंत्री -नौसेना के शीर्ष कमांडरों को किया संबोधित

देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मजबूत नौसेना भारत की सुरक्षा और समृद्धि के लिए गारंटी प्रदान करती है। तीन दिवसीय सम्मेलन में नौसेना के शीर्ष कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा कि नौसेना कमांडर समुद्र में देश केसामने उभरती चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। सीतारमण ने अपने संबोधन में कई परिचालन मुद्दों का जिक्र किया और कहा कि समुद्री संचालन में 'कैरियर बैटल ग्रुप' (सीबीजी) की प्रधानता और युद्ध स्थल को आकार देने की उसकी क्षमता स्पष्ट है। सीबीजी युद्धपोतों के बड़े समूह होते हैं, जिनमें विमानवाहक पोत, पनडुब्बी रोधी जहाज, विध्वंसक, पनडुब्बी और टैंकर शामिल होते हैं। सूत्रों ने कहा कि कमांडर हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना की बढ़ती उपस्थिति के मद्देनजर नौसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के तरीकों पर विचार करेंगे। सीतारमण ने कहा, 'एक मजबूत नौसेना भारत की सुरक्षा और समृद्धि की आवश्यक गारंटी है।' यह सम्मेलन नौसेना कमांडरों के बीच बातचीत का शीर्ष मंच है। रक्षा मंत्री ने पुलवामा हमले के बाद नौसेना के तुरंत ही अभ्यास की स्थिति से युद्ध की स्थिति में आने के लिए सराहना की। 

Related Posts