YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 जीतनराम मांझी, दामोदर रावत, स्वीटी सहित 109 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

 जीतनराम मांझी, दामोदर रावत, स्वीटी सहित 109 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पटना । बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के 71 सीटों के लिए बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के 109 प्रत्याशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन विभाग के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इमामगंज (सु)में, जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने झाझा में, भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर राज ने काराकाट में और राजद की स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कटोरिया (सु) में, राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव व जन अधिकार पार्टी (लो)के सुल्तान अहमद  ने जहानाबाद में, जदयू के जयवर्धन यादव ने पालीगंज में नामांकन पत्र दाखिल किए। कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बक्सर में, जदयू के अशोक कुमार ने सासराम में, भाजपा के सत्यनारायण सिंह व बसपा की सोना देवी एवं राजद के फतेह बहादुर सिंह ने डेहरी में, कांग्रेस के राजेश कुमार ने कुटुंबा (सु) में और भाजपा के राजीव रंजन ने गुरुआ में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर तक निर्धारित है। इसके बाद 09 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 12 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगा। 
 

Related Posts