YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 बिहार चुनाव में प्रचार कर सकेंगे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

 बिहार चुनाव में प्रचार कर सकेंगे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभी शुरू भी नहीं हुआ है और लोगों को लालू प्रसाद यादव की कमी खल रही है। आपको बता दें कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद है। उनकी जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को रांची की सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। लालू ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि इस मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है, इस आधार पर उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। 11 सितंबर को  सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से इसका विरोध किया गया था। सीबीआई ने जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि लालू को चार मामले में सजा सुनाई गई है। सभी मामलों की सजा अलग-अलग चल रही हैं। जब तक सभी सजा एक साथ चलने का आदेश संबंधित अदालत नहीं दे देती, तब तक सभी सजा अलग अलग चलेंगी। सभी में आधी सजा काटने के बाद ही इन्हें जमानत मिल सकती है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि पूर्णिया में राजद के दलित नेता की हत्या मामले में मेरे भाई और मुझ पर राजनीतिक साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं। गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने झूठे आरोप लगाए हैं। इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने के लिए सिफारिश करने की मांग की थी। तेजस्वी ने कहा, '7 लोग मामले में गिरफ्तार हुए हैं। उनके बयानों से यह साफ हो जा रहा है कि राजनीतिक साजिश के तहत इस मामले में हमारा नाम घसीटा गया है। सत्तारूढ़ दल ने मेरे भाई और मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।' राजद नेता ने कहा, 'मैं सीएम से पूछना चाहूंगा कि क्या वह इतने डरे और सहमे हुए हैं कि झूठे आरोप लगाएंगे? जेडीयू कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके प्रवक्ताओं ने बेबुनियाद आरोप लगाए, क्या नीतीश कुमार इसके लिए माफी मांगेंगे
 

Related Posts