नई दिल्ली । दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों दोनों के लिए राहत की खबर है। राजधानी दिल्ली के वायु प्रदूषण में कमी आने से शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर होकर 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 198 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में 29 जून के बाद पहली बार बुधवार को वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंची थी। गुरुवार को 24 घंटों में औसत एक्य़ूआई 208 था। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च सफर ने कहा कि एक्यूआई के शनिवार को भी 'मध्यम' श्रेणी में रहने का अनुमान है। उसने कहा कि पंजाब, हरियाणा और सीमावर्ती इलाकों में पराली जलाने के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। 'सफर' ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषकों के पहुंचने के लिए हवा की गति और दिशा अनुकूल है, हालांकि हवा की दिशा में बदलाव का अनुमान है जिससे वायु गुणवत्ता के 'मध्यम' श्रेणी में रहने का अनुमान है। इस बीच, दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
रीजनल नार्थ
दिल्लीवालों के राहत की खबर राजधानी की वायु गुणवत्ता में आया थोड़ा सुधार