जल्दी ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा महात्मा गांधी सीरीज में नए 200 और 500 रुपए के नोट जारी किए जाएंगे। जारी नए नोटों पर आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शशिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। इस संबंध में केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि पूर्व में जारी 200 रुपए और महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 500 रुपए के मौजूदा सभी नोट वैध रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले ही रिजर्व बैंक ने बदलाव के साथ नए 100 रुपए के नोट भी जारी किए थे। 100 रुपए के नए नोट पर आरबीआई के नए गवर्नर शशिकांत दास के हस्ताक्षर भी थे। आरबीआई ने यह भी साफ किया था कि 100 रुपए के पहले जारी किए गए सभी बैंक नोट वैध माने जाएंगे। दरअसल दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल द्वारा अचानक इस्तीफा देने के बाद शशिकांत दास ने रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था। मालूम हो कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई की तरफ से 2000, 500, 200 और 50 और 10 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे। इसके अलावा नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया गया था।