YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अरबाज से फैंस ने कहा सलमान-कैटरीना की करवा दो शादी

अरबाज से फैंस ने कहा सलमान-कैटरीना की करवा दो शादी

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और बेहद खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ के रिश्तों और संबंधों को लेकर फिल्मी दुनिया से लेकर मीडिया तक में खूब चर्चे हो चुके हैं। यहां तक कहा जाने लगा था कि सलमान और कैटरीना एक - दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि फिर दोनों अलग होते दूर जाते भी दिख गए। इन्हें लेकर खबरें आईं कि लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सलमान और कैटरीना में हुआ कुछ मनमुटाव और हो गए दोनों अलग। इसके बाद दोनों को मिलाने का भी परिवारवालों की ओर से सिलसिला चला, इसकी भी खबरें खूब आईं और बताया गया कि चुपके-चुपके रात के अंधेरे में किस तरह से कैटरीना पहुंचीं सलमान के घर और सलमान के पिता सलीम ने दोनों की क्या-क्या समझाइश। इसका असर यह देखने को मिला कि मतभेद होने के बावजूद सलमान और कैटरीना कैफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अब एक बार फिर दोनों के क्लोज होने के चर्च होने लगे हैं। दरअसल सलमान ही नहीं बल्कि उनकी बहन और भाई भी कैटरीना को अपना फैमिली मेंबर ही मानते हैं। ऑफ-स्क्रीन क्या बड़े पर्दे पर भी जब यह जोड़ी आती है तो दर्शक दीवाने हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही जब भारत से प्रियंका आउट हुईं तो कैटरीना को इन कर लिया गया। अब जबकि फिल्म 'भारत' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो फिल्म में सलमान और कैट की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस केमिस्ट्री के दीवाने फैंस अरबाज खान से गुजारिश कर रहे हैं कि वो अपने भाई सलमान की शादी कैटरीना से करवा दें। बात यदि यहीं खत्म हो जाती तो कोई बात नहीं थी, लेकिन यहां तो 'भारत' का ट्रेलर देखने के बाद सलमान और कटरीना की शादी की जिद फैंस ने पकड़ ली और ट्विटर पर बकायदा बहस ही छेड़ दी है। यहां आपको बतला दें कि अरबाज खान ने ट्विटर पर अपने चैट शो 'पिंच बाय अरबाज' का एक लिंक शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि  'पिछले साल इस सिलेब्रिटी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन है?' अरबाज के इस सवाल के जवाब में एक फैन लिखता है कि 'यह तो हम सभी जानते हैं कि वह हमारी भाभी कैटरीना कैफ ही हैं। बस अरबाज भाई प्लीज सलमान और कैटरीना की शादी करा दो।' इस तरह अब अरबाज से फैंस रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि सलमान और कैटरीना की शादी जल्द से जल्द करवा दो। ऐसे फैंस को क्या यह नहीं मालूम कि सलमान के पिता सलीम खान भी यह कह चुके हैं कि उनका बेटा स्वतंत्र है जब वो चाहेगा शादी हो जाएगी, लेकिन अभी बढ़िया काम चल रहा है, इसलिए इस तरह की बातें न ही करें तो बेहतर होगा। 
 

Related Posts