अलीगढ़ । यूपी के हाथरस कांड की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्रीय कार्मिक विभाग (डीओपीटी) ने जांच को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीबीआई की गाजियाबाद ब्रांच ने अपने यहां हाथरस की घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय की निगरानी में गाजियाबाद शाखा मामले की जांच करेगी। हाथरस की घटना के बाद विपक्ष के हमलों के बीच सीएम योगी ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को पीड़िता के परिवार से मिलने भेजा था। दोनों अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर सीएम ने सीबीआई जांच करवाने की सिफारिश भेजने के निर्देश दिए थे। विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाकर पूछा कि सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं भेजी गई। अब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 19 साल की दलित लड़की के साथ 14 सितंबर को कथित तौर पर गैंगरेप और मारपीट हुई थी। हालांकि, यूपी पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। शुरू में पीड़िता का अलीगढ़ में इलाज हुआ लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
योगी सरकार ने कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इसके अलावा सीबीआई जांच की भी सिफारिश की है। आरोपियों का दावा है कि लड़की को उसी के भाई और मां ने मारा-पीटा था,जिसके बाद में उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर पीड़ित परिवार ने आरोपियों का हथकंडा और मनगढ़ंत कहानी करार दिया है। हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में आरोपी पक्ष के वकील ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पीड़िता के परिवार ने झूठा फंसाया है, जबकि मामला ऑनर किलिंग का है।
रीजनल नार्थ
यूपी के हाथरस कांड की जांच सीबीआई करेगी, केंद्रीय कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया