नई दिल्ली । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पोते शशिधर मार्डी से जुड़ी दो कंपनियों द्वारा कोलकाता की सात शेल कंपनियों से करोड़ों रुपए लेने की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि जुलाई 2019 में येदियुरप्पा के प्रदेश का सीएम बनने के बाद उनका पोता इन दो कंपनियों का डायरेक्टर बना जिसे तीन महीने में शेल कंपनियों से पांच करोड़ रुपए मिले। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के पास दाखिल किए गए दस्तावेजों में लेनेदेन का आंकड़ा है।
ये पैसा एक निजी फर्म आरसीसीएल के लिए सरकारी मंजूरी मिलने के वादे का हिस्सा था। इसमें बेंगलुरु में 660 करोड़ रुपए की सरकारी हाउसिंग प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य मिलना था। इस प्रोजेक्ट को अभी अंतिम मंजूरी का इंतजार है। बातचीत में शशिधर मार्डी ने इन पैसों को एक प्रोजेक्ट के लिए कर्ज बताया जिसके लिए सभी तरह के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे। उन्होंने टीवी चैनल द्वारा लगाए सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि चैनल ने खराब इरादों के साथ परिवार को कलंकित करने के लिए ऐसा किया है। 30 वर्षीय मार्डी सीएम येदियुरप्पा की बेटी पद्मावती वीवाई के बेटे हैं।
रीजनल साउथ
यूदियुरप्पा के पोते को 7 शेल कंपनियों में मिले 5 करोड़