YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

छोटे शहरों में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टर्फ होना खुशी की बात : मनदीप

छोटे शहरों में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टर्फ होना खुशी की बात : मनदीप

नई दिल्ली ।  भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर मनदीप मोर ने कहा है कि छोटे शहरों में भी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टर्फ होना खुशी की बात है। मनदीप के अनुसार हरियाणा के अंबाला स्थित नरवाना जैसे छोटे शहरों के मैदानों में भी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टर्फ है। उनका मानना है कि इस क्षेत्र में नए टर्फ होने से युवा खिलाड़ियों को कम उम्र से ही इसमें अभ्यास का अवसर मिलेगा। मोर ने कहा, " मैं इसे बता नहीं कर सकता कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए नए टर्फ से क्या प्रभाव पड़ेगा। हमारे जैसे छोटे गांव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पिच होना यहां के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।"उन्होंने कहा, " लोगों को इस बात से हैरानी होगी कि नए टर्फ के खुलने से हम इतनी खुशियां क्यों मना रहे हैं हालांकि हमारे लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पहले अगर हमें ऐसी पिचों पर खेलना होता तो इसके लिए हमें नरवाना से 122 किमी दूर जाना पड़ता था और बस से वहां तक जाने में दो घंटे लगते थे।"
 

Related Posts