अगर आप लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है।
पदों का विवरण
टेक्नीशियन (लाइन) के कुल 4,102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
क्या है योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो। साथ ही आईटीआई या डिप्लोमा किया हो।
कैसे होगा सेलेक्शन
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
अंतिम तारीख
पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।
आयु सीमा
1 जनवरी 2019 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकमतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
क्या होगी आवेदन फीस
टेक्नीशियन (लाइन) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस भरनी होगी, वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस देनी होगी।
कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
पे-स्केल
चुने गए उम्मीदवारों को 27200 से 86100 रुपये वितन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
'अपलाये नाउ ' पर क्लिक करें, जिसके बाद ' टेक्नीशियन ' पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारियां भरें।
रजिस्ट्रर आइडी लॉग-इन करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
अब ऑनलाइन फीस भरें।
प्रिंटआउट जरुर निकालें।
इकॉनमी
सरकारी नौकरी के लिए यहां करें आवेदन