YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

बिहार विस चुनाव: भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में से रूडी और शाहनवाज़ का नाम नदारद

बिहार विस चुनाव: भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में से रूडी और शाहनवाज़ का नाम नदारद

पटना । बिहार विस चुनाव का रण तैयार है और सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। लेकिन सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सूची में देखने को मिली। जहां कई सांसदों के नाम थे लेकिन छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी और बिहार में भाजपा का मुस्लिम चेहरा सैयद शाहनवाज़ हुसैन इस सूची से नादरद थे। ये पहली बार होगा जब इन दोनों नेताओं को स्टार प्रचारक की सूची से ड्रॉप किया गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह अभी तक की फीडबैक के आधार पर किया गया है। जहां राजपूत बहुल इलाक़े से योगी आदित्यनाथ या केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मांग अधिक थी।  
राजीव प्रताप रूडी, जो पहली बार 1996 में भाजपा के टिकट पर लोक सभा के लिए चुने गये उनकी तुलना में 2014 में भाजपा में शामिल होने वाले औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह या केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह का स्टार प्रचारकों की सूची में होना सबके लिए हैरानी का विषय है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन का नाम इस सूची में नहीं होना एक तरह से उन्हें संकेत है कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार का साथ है तब तक मुस्लिम मतदाताओं के लिए अन्य मुस्लिम नेता काफ़ी हैं। यह पहली बार होगा, जब रूडी या शहनवाज जैसे नेता, स्टार प्रचारक के रूप में विधानसभा चुनावों में नहीं दिखेंगे। इस सूची में राष्ट्रीय जनता दल से आए और भाजपा के टिकट पर दो बार सांसद बने रामकृपाल यादव का नाम है तो पहली बार राज्य सभा गए विवेक ठाकुर भी इस सूची में हैं। 
हालांकि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि केंद्र में वर्तमान सरकार में बैठे लोग हो या पार्टी चला रहे लोग। वह रूडी और शहनवाज को पसंद नहीं करते हैं। चर्चा यह भी है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व शहनवाज हुसैन को भागलपुर से विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार बनाना चाहती थी लेकिन उन्होंने बहुत दिलचस्पी नहीं दिखाई। 
 

Related Posts