YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में फेल हुआ पावर ग्रिड, मुंबई शहर की बत्‍ती गुल, लोकल ट्रेन भी थमी

मुंबई में फेल हुआ पावर ग्रिड, मुंबई शहर की बत्‍ती गुल, लोकल ट्रेन भी थमी

मुंबई, । सोमवार सुबह मुंबई शहर में बिजली आपूर्ति की पावर ग्रिड फेल होने से मुंबई की रफ्तार थम सी गई है. ग्रिड फेल होने का असर लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है. लोकल ट्रेनें की रफ़्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. मुंबई के अलावा नवी मुंबई एवं ठाणे के भी कुछ इलाकों की बिजली गुल हो गई है. बताया गया है कि मुंबई में 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली गुल हो गई है. बताया जा रहा है कि कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. वहीं बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका ने जानकारी दी है कि टाटा की बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण मुंबई में बिजली ग्रिड फेल हुई है. मुंबई में पावर ग्रिड फेल होने के कारण शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें भी रुक गई हैं. मध्य रेल लाइन पर रेल सेवा ठप हो गई है. पश्विच रेलवे को सोमवार सुबह पावर ग्रिड फेल होने के कारण चर्चगेट और वसई के बीच लोकल ट्रेन सेवा रोकनी पड़ी. जानकारी दी गई है कि 400 केवी की लाइन में ट्रिपिंग हुई है. इससे पूरी एमआईडीसी, पालघर और डहाणू लाइन प्रभावित हुई हैं. साथ ही मुंबई में बिजली आपूर्ति करने वाले कई ट्रांसफार्मर और बिजली लाइन में भी समस्‍या आई है. मुंबई और उसके उपनगरीय इलाके में 360 मेगावाट की बिजली सप्‍लाई बाधित हुई है. इसको ठीक करने में कम से कम 1 घंटे का समय लगेगा. मुंबई में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट  ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है. इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि टाटा कडुना में ग्रिड फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. असुविधा के लिए खेद है. हालांकि, बेस्ट की ओर से बताया नहीं गया है कि कब तक बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो पाएगी. बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल है.उधर महाराष्‍ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत का कहना है कि इस समस्‍या को एक घंटे में हल कर लिया जाएगा. सरकार इसे ठीक करने के पूरे प्रयास कर रही है.
 

Related Posts