YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार - सेंसेक्स 39,100 और निफ्टी 11,735 के स्तर पर

मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार  - सेंसेक्स 39,100 और निफ्टी 11,735 के स्तर पर

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 47.10 अंक चढ़कर 39,101.78 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 9.55 अंकों की वृद्धि के साथ 11,735.70 पर कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 490 अंक की छलांग लगा गया। निफ्टी भी 150 अंक उछला था। 
कारोबारियों का कहना है ‎कि अमेरिकी शेयर बाजार के सकारात्मक रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से यहां भी धारणा मजबूत हुई। यसबैंक, पावरग्रिड, एलटी, सनफार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलसीएलटेक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआईएन, बजाज फाइनैंस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी थी तो हीरोमोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, एम&एम, कोल इंडिया, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता लिमिटेड, कोटक बैंक, इन्फोसिस, एशियन पेंट, टीसीएस, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, मारुति के शेयर लाल निशान में थे। यस बैंक, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, पावरग्रिड के शेयर टॉप गेनर्स थे तो इन्फ्राटेल, मारुति, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और अडाणी पोर्ट्स के शेयर में कमजोरी दर्ज की गई।

Related Posts