पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा जो लोग अपने कार्यकाल में एक कैबिनेट मीटिंग नहीं ले सके, वे आज दावा कर रहे हैं कि चुनाव जीतते ही 10 लाख नौकरियों की व्यवस्था कर देंगे.
दरअसल तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर वह चुनाव जीतकर सत्ता में पहुंचे तो पहली कैबिनेट मीटिंग में दस लाख नौकरियों की घोषणा करेंगे. वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को झूठे वादे नहीं करने चाहिए.
उन्होंने जनता से कहा कुछ लोग आपको रेत के महल बेचना चाहते हैं, उनसे बचकर रहिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा ऐसे लोगों को बताना चाहिए कि 15 वर्षों के शासन के दौरान उन्होंने कितने रोजगार के अवसर पैदा किए और फिर हम भी बताएंगे कि हमने अपने शासनकाल में कितने रोजगार दिए. मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही सर्वोपरि है.
रीजनल ईस्ट
कुछ लोग रेत के महल बेचने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे बचकर रहिए : नीतीश