YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर फिर से उपलब्ध होगा ‎टिकटाक

एप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर फिर से उपलब्ध होगा ‎टिकटाक

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने वीडियो शेयरिंग एप्प टिक टॉक से प्र‎तिबंध हटाने का फैसला लिया है। टिकटॉक की वकालत करते हुए कोर्ट में अरविंद दातर ने तर्क दिया है कि ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं हो सकती है जो वैधानिक रूप से मान्य हो, लेकिन न्यायिक रूप से पूर्ण न हो। टिक टॉक एप्प पर प्र‎तिबंध लगाना समाधान नहीं है ब‎ल्कि उपयोगकर्ता को सुरक्षित और जागरुक करना जरूरी है। टिक टॉक एप्प बि प्र‎तिबंध हटने की वजह से कंपनी को लिए बड़ी राहत  मिली है क्योंकि एप्प प्र‎तिबंध से कंपनी को हर दिन पांच लाख डॉलर (लगभग 3.49 करोड़ रुपए) का नुकसान हो रहा था। कंपनी के मुताबिक भारत में 300 मिलियन (30 कोरड़) उपयोगकर्ता हैं। गौरतलब है ‎कि मद्रास हाई कोर्ट के टिक टॉक प्र‎तिबंध होने के फैसले बाद गूगल और एप्पल ने एप्प को प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से हटा लिया था लेकिन अभी तक एप्प प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर आई नहीं आया है लेकिन जल्दी ही एप्प डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। 

Related Posts