YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 बिग बॉस 14- वरिष्ठ प्रतिभागियों ने दिखाई ताकत, नॉमिनेशन में गेम पलटा 

 बिग बॉस 14- वरिष्ठ प्रतिभागियों ने दिखाई ताकत, नॉमिनेशन में गेम पलटा 

मुंबई । छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलटी शो ‘बिग बॉस 14’ में मुकाबला रोमांचक दौर में चला गया है। 'वीकेंड का वार' के बाद घर से एक सदस्य की विदाई भी हो गई। इसमें घर के वरिष्ठों का खास भूमिका रही। बिग बॉस 14 अब तक के बाकी सीजन से काफी अलग है। दरअसल बिग बॉस 14 के हालिया एपिसोड में घर के अंदर नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। इस दौरान सभी फ्रेशर्स कंटेस्टेंट ने वजह बताते हुए एक-दूसरे को नॉमेनिट किया। इस प्रक्रिया में ज्यादातर वोट निशांत के खिलाफ हुए। लेकिन उस समय सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए, जब बिग बॉस ने वरिष्ठों को विशेष पावर दी। फिर पूरा गेम पलट गया।
नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिग बॉस ने सीनियर्स यानी सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वोट पाने वाले सदस्यों में से किसी एक को बिग बॉस के घर से बेघर करने की पावर दी। सिद्धार्थ ने घर से बाहर करने के लिए सारा का नाम लिया, जबकि हिना और गौहर, निशांत के नाम पर सहमत दिखे। हालांकि जब बाद में बिग बॉस ने तीनों का फैसला पूछा तो सभी ने सारा का नाम लिया। इस तरह सारा गुरपाल बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'यह ठीक नहीं है कि सीनियर्स शो का हिस्सा हैं। वह ठीक से नहीं जानते कि हर कोई क्या कर रहा है। बता दें शो के सभी कंटेस्टेंट अपनी रणनीति और खेल की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर निक्की तंबोली के खेल को लेकर दर्शकों में नाराजगी दिखी। इसके चलते बिग बॉस शो की काफी आलोचना भी हुई।

Related Posts