ऐसा लगता है कि एक बार फिर रणबीर और ऋषि कपूर के रिश्ते सुधरने लगे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अभी अपने फ्लैट में अकेले रह रहे रणबीर कपूर, अपने पैरंट्स ऋषि और नीतू कपूर के न्यू यॉर्क से वापस आने के बाद उनके पास वापस चले जाएंगे। दरअसल रणबीर अब अपने पैरंट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से ऋषि कपूर न्यू यॉर्क में अपनी किसी गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं। वह लगातार अपनी हेल्थ की अपडेट भी फैन्स को देते रहते हैं। रणबीर इस बीच कई बार अपने माता-पिता से मिलने न्यू यॉर्क जा चुके हैं। उन्होंने आलिया के साथ न्यू इयर भी न्यू यॉर्क में ऋषि और नीतू कपूर के साथ मनाया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर अब आलिया के साथ अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। मालूम हो कि जब रणबीर कपूर ने अपना घर छोड़ दिया था और वह कटरीना के साथ लिव-इन में रहने लगे थे। तब एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा भी था कि उन्होंने अपने बेटे के साथ अपने संबंध खराब कर लिए हैं।
एंटरटेनमेंट
शायद, पैरंट्स के पास लौट आएंगे रणबीर? -घर छोड कर कैटरीना के साथ लीव इन में रहने लगे थे रणबीर