अभिनेता चंकी पांड की बिटिया अनन्या पांडे 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2' से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ट्रेलर से लेकर फिल्म के पहले गाने में उनके लुक और अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि कुछ लोग यह भी कहते दिखे कि अनन्या काफी दुबली हैं। बता दें कि, 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2' में अनन्या के अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। यह फिल्म इस साल 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह ऐक्ट्रेस दिखती भले ही दुबली-पतली हो लेकिन खाना वह जमकर खाती हैं, जो उनकी हालिया शेयर्ड तस्वीर में सामने आया है। दरअसल, अन्नया पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह अपने शॉट के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। फोटो में गोल्डन ड्रेस पहनी अनन्या खाने का मजा लेती नजर आई हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या ने बताया कि यह तस्वीर 'द जवानी सॉन्ग' के शूटिंग के दौरान की है। उन्होंने लिखा, 'द जवानी सॉन्ग का यह रियल बिहाइन्ड द सीन है।' फैन्स को यह फोटो इतना पसंद आया कि उन्होंने धड़ाधड़ लाइक करना शुरू कर दिया। अनन्या की यह तस्वीर लाखों लाइक्स बटोर चुकी है।