YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

फैशन को लेकर सिलेक्शन कमाल का है जान्हवी -पिंक साडी में कमाल की लग रही है जान्हवी

फैशन को लेकर सिलेक्शन कमाल का है जान्हवी -पिंक साडी में कमाल की लग रही है जान्हवी

मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का फैशन को लेकर सिलेक्शन कमाल का है। हाल ही में जब वह एक अवॉर्ड शो में शरीक हुईं तो इस दौरान लाइट पिंक कलर की साड़ी में उनकी ब्यूटी देखते ही बन रही थी। जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर हाल ही में दादा साहेब फाल्के एक्सलेंस अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बने थे। इस दौरान ईशान जहां वाइट ऐसिमेट्रिक कुर्ता पहने थे तो वहीं जाह्नवी पिंक साड़ी पहनी दिखीं। दोनों को ही इस समारोह में फिल्म 'धड़क' में उनकी परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 'धड़क' जहां जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म थी वहीं ईशान की यह दूसरी मूवी थी। इससे पहले उन्होंने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम किया था। फिल्म 'धड़क' में जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। जाह्नवी ने इस फंक्शन के लिए मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। इस लाइट पिंक साड़ी पर पतली गोल्डन बॉर्डर थी। यह कॉम्बिनेशन जाह्नवी के स्टाइलिश ब्लाउज पर भी देखने को मिला। गले में उन्होंने ट्रडिशनल जूलरी की जगह स्टोन के पतले नेकपीस पहने थे। वहीं हाथ में उन्होंने एक रिंग पहनी हुई थी। इस लुक में जाह्नवी खूबसूरत लगने के साथ ही काफी एलिगेंट भी लग रही थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही गुंजन सक्सेना पर बन रही बायॉपिक फिल्म में नजर आएंगी। इन दिनों वह इसकी शूटिंग में बिजी हैं। इसके साथ ही वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'रूह अफजा' में भी दिखाई देंगी। अभिनेत्री जान्हवी चाहे जिम लुक हो, पार्टी लुक, कैजुअल लुक या फिर इवेंट लुक, हर जगह वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उनका ड्रेस सिलेक्शन कमाल का है। 

Related Posts