YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

नवरात्र में नहीं खुलेगा दिल्ली का श्रीकालका जी मंदिर 

नवरात्र में नहीं खुलेगा दिल्ली का श्रीकालका जी मंदिर 

नई दिल्ली । कोरोना की वजह से नवरात्र में दिल्ली का श्रीकालका जी मंदिर बंद रहेगा।  नवरात्र में आने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर बन्द करने का फैसला लिया गया है। 17 अक्टूबर से नवरात्र का त्योहार शुरू हो रहा है। नवरात्र में दिल्ली के श्री कालका जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही है। जिसे देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि देश भर में दुर्गापूजा और नवरात्र को लेकर राज्य सरकारों की तरफ से गाइडलाइंस जारी किये जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने सोमवार को कहा था कि राज्य सरकार द्वारा गठित सलाहकार समिति ने इस साल कोविड-19 संकट  के बीच दुर्गापूजा आयोजन को ‘बड़ी चुनौती' करार दिया है। उन्होंने एहतियात के तौर पर पंडालों को खुला रखने की वकालत की थी, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।  
 

 

Related Posts