
मलाइका अरोड़ा की तलाक के बाद से ही खबरें आना शुरु हो गईं थीं कि अर्जुन कपूर की वजह से ही उन्होंने सलमान के भाई अरबाज खान से अलग होने का फैसला लिया है। इसके बाद लगातार अर्जुन और मलाइका भिन्न-भिन्न जगहों पर साथ देखे जाते रहे। कभी किसी रेस्ट्रॉं में डिनर डेट करते हुए तो कभी अस्पताल के बाहर। यही नहीं एयरपोर्ट पर भी मलाइका और अर्जुन स्पॉट किए गए। खास बात यह रही कि मलाइका तब मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटीं थीं। ऐसे में सूत्रों ने बतलाना शुरु कर दिया कि दोनों ने चुपके-चुपके शादी कर ली है। इससे पहले खबर आई थी कि दोनों अप्रैल में शादी कर सकते हैं लेकिन चूंकि कोई तथ्य या सुबूत तो हैं नहीं इसलिए अब बताया जा रहा है कि दोनों जून में शादी करेंगे। वैसे आपको बतला दें कि इस बारे में किसी भी पक्ष की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह अलग बात है कि अर्जुन कपूर जो अभी तक खामोश नजर आ रहे थे उन्होंने जरुर बयान देने का काम किया है। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान अर्जुन कहते दिखे हैं कि मलाइका उनके लिए बहुत खास हैं। सवाल यही था कि क्या वो मलाइका से शादी करने जा रहे हैं, इस पर जवाब देते हुए बहुत ही बेबाकी से अर्जुन ने कहा कि 'अभी तो मैं सिर्फ 33 साल का हूं, इसलिए मुझे तो शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। बहरहाल शादी तो मैं जरुर करूंगा, लेकिन तभी जबकि मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। फिलहाल मेरी शादी कोई मुद्दा तो नहीं है, जिस पर लगातार बात की जाए।' इस प्रकार अर्जुन ने स्पष्ट कर दिया कि वो अभी शादी करने नहीं जा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वो कह जाते हैं कि 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। मुझे दुनिया जैसा देख रही है मैं वैसा ही हूं। मैं समझता हूं कि मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है।' इस प्रकार जहां अर्जुन कपूर शादी की बात को लेकर कुछ परेशान नजर आते हैं तो वहीं यह भी कह जाते हैं कि उनके आस-पास जो लोग हैं वो बहुत अच्छे हैं और वो ऐसा चाहते भी हैं। इसका अर्थ यही निकाला जा रहा है कि उन अच्छे लोगों में पहला नाम मलाइका का ही आता है। दरअसल अर्जुन भी यही कहते हैं कि 'मलाइका हां, वह तो मेरे लिए स्पेशल ही हैं।' बहरहाल बॉलीवुड में शादियों का जो दौर चल रहा है उस कारण भी कभी मलाइका और अर्जुन की शादी के किस्से आम हो जाते हैं तो कभी कहा जाता है कि मलाइका के पू्र्व पति अरबाज खान अपनी गर्ल फ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं। फिर भी जब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती तब तक तो इन्हें हम गोसिप्स ही मानें तो बेहतर होगा।