मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने चैनल के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने सुशांत केस में गलत तरीके से उनका नाम लेने और केस में मास्टरमाइंड बताने के आरोप में चैनल और चैनल के एडिटर इन चीफ को लीग नोटिस भेजने के साथ उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए चैनल से 200 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। सुशांत के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने लिखा, ये पेबैक टाइम है। संदीप सिंह के वकील की तरफ से जारी इस नोटिस में लिखा गया है, कि वह बॉलिवुड के फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मंशा को लेकर गलत खबरें दिखाई गईं, जबकि उन्हें पता था कि सुशांत और वह अपने स्ट्रगलिंग टाइम से ही अच्छे दोस्त थे।
नोटिस में संदीप सिंह के खिलाफ दिखाई गई या लिखी गई गलत खबरों के वीडियो, फुटेज और आर्टिकल हटाने और लिखित या फिर वीडियो जारी कर माफी मांगने की भी बात कही गई है। साथ ही संदीप सिंह की छवि खराब करने की वजह से चैनल से उन्होंने 200 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग भी की गई है। बता दें कि सुशांत के निधन के बाद उनके घर पहुंचने वाले दोस्तों में दो नाम सबसे ऊपर थे।
लीगल
सुशांत के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने चैनल के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया