शिमला । हिमाचल प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। परमार ने सोशल मीडिया के जरिये खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष परमार के पॉजिटिव आने से पहले उनके दोनों पीएसओ पॉजिटिव आए थे, जिनमें एक पीएसओ तीन दिन पहले तो दूसरा करीब एक हफ्ता पहले संक्रमित हुआ था, पीएसओ के संक्रमित आने के बाद परमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया था और अब परमार के संपर्क में आए अन्य लोग भी आइसोलेट हो सकते हैं। बताया गया कि परमार ने रविवार को सलोह और शाम को थुरल में एक कार्यक्रम में भी भाग लिया था। हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे उनसे पहले शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना संक्रमित हुए थे। बता दें कि प्रदेश भर में बुधवार को 234 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन दो कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 18008 पहुंच गए हैं। वहीं, अब तक सूबे में 250 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।
रीजनल नार्थ
विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार हुए कोरोना संक्रमित