एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में दीपिका पादूकोण बेहद व्यस्त हैं। अभिनेत्री ने समय निकाल कर दिल्ली में 'छपाक' के सेट पर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ लंच का आनंद लिया। लक्ष्मी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और 'छपाक' उनके जीवन पर आधारित फिल्म है। एक एसिड अटैक पीड़ित के किरदार को निभा रहीं अभिनेत्री ने 'छपाक' के साथ एक भावनात्मक सफर शुरू किया है। एक एसिड अटैक पीड़ित के किरदार में ढलते हुए दीपिका पादुकोण फिल्म में मालती के किरदार में नजर आएंगी। 'छपाक' में एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन को पेश किया जाएगा और उन लोगों के लिए वह एक प्रेरणा हैं जिन्होंने इस तरह की स्थिति का सामना किया है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। दीपिका पादुकोण ने 25 मार्च 2019 दिल्ली में 'छपाक' की शूटिंग का आगाज किया था और हाल ही में 'छपाक' की टीम ने दिल्ली में अपना पहला शेड्यूल पूरा किया। दीपिका इन दिनों मालती के किरदार में ढलने का कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।