YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 बरोदा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पहलवान योगेश्वर दत्त दिखाएंगे 'दम' -2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा से हार गए थे योगेश्वर दत्त

 बरोदा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पहलवान योगेश्वर दत्त दिखाएंगे 'दम' -2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा से हार गए थे योगेश्वर दत्त

चंडीगढ़ । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पहलवान योगेश्वर दत्त को मैदान में उतारा है। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार योगेश्वर दत्त को बरोदा में 37726 वोट मिले थे और कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा से हार मिली थी। इस बार भाजपा व जननायक जनता पार्टी के समर्थक उन्‍हें जीत दिला सकते हैं। इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हरियाणा के बहुत से खिलाड़ियों ने आज मुझसे मुलाकात की। इन्होंने मांग रखी कि इन्हीं में से एक योगेश्वर दत्त को बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाया जाए। इसके कुछ घंटे बाद ही योगेश्वर दत्त  की उम्‍मीदवारी का ऐलान कर दिया गया है।
 बरोदा क्षेत्र कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है। 2019 के विधानसभा चुनाव में योगेश्वर दत्त 37726 वोट हासिल कर दूसरे स्‍थान पर रहे थे। पहली बार भाजपा को बरोदा क्षेत्र में इतने अधिक वोट मिले थे। इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बलजीत मलिक लगभग दस हजार वोटों पर ही सिमट गए थे। जाट बहुल सीट पर योगेश्वर कड़ी देने के साथ यह सीट भाजपा की झोली में भी डाल सकते हैं। जबकि उन्‍हें बरोदा में भाजपा के अलावा जजपा का भी समर्थन मिलेगा, जोकि सरकार में शामिल दूसरी पार्टी है। योगेश्वर दत्त की बरोदा में कांग्रेस और इनलो से टक्‍कर होगी। बरोदा में नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है और 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 19 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। बरोदा में 3 नवंबर को चुनाव होगा। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। चुनाव के लिए विधानसभा में  280 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
 

Related Posts