YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

लोजपा नेता चिराग पासवान और अमित शाह के बीच चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई - मोदी   

लोजपा नेता चिराग पासवान और अमित शाह के बीच चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई - मोदी   

पटना । बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने  लोक जनशक्ति के चिराग़ पासवान के दावे को झूठा व बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि अमित शाह से टेलीफोन पर मेरी बातें हुई है, लोजपा नेता और शाह के बीच चुनाव को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई। चुनाव प्रचार में जाने से पूर्व शुक्रवार को पटना हवाईअड्डा पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा ' सीटों की संख्या को लेकर विवाद था, भाजपा जितनी सीटें दे रही थी, लोजपा उससे काफी अधिक सीटें मांग रही थी, जिसके कारण वार्ता टूटी और लोजपा स्वयं निर्णय लेकर गठबंधन से अलग हुआ। जो पार्टी बिहार में एक सीट भी नहीं जीत सकती है, वह सरकार बनाने का दावा कर भ्रम फैला रही है।' मोदी ने कहा 'लोजपा नेता कहते हैं कि वह नीतीश कुमार  को बिहार का सीएम नहीं बनने देंगे। इसका सीधा मतलब है कि वह पीएम मोदी और अमित शाह के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। बिहार में भाजपा की सरकार बनने देना नहीं चाहते हैं। आखिर यह कैसी राजनीति है कि एक तरफ तो पीएम मोदी की तारीफ करते हैं और दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा समर्थित नीतीश कुमार का विरोध करते हैं।'
मोदी ने स्पष्ट किया कि लोजपा वोट कटवा है और उसका एक ही मकसद है कि बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बने। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में एनडीए की बहुमत की सरकार बनेगी।इस बीच बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी के नाम के इस्तेमाल पर चिराग पासवान भ्रम पैदा करना चाहते हैं। 
 

Related Posts