शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, द्वितीय आश्वनि शुक्लपक्ष, शरदऋतु, गुरु उदय पूर्वे, शुक्रोदय, पूर्व तिथि, तीज, सोमवासरे, विशाखा नक्षत्रे, आयुष्यमान योगे, तैतिलकरणे, वृश्चिक की चंद्रमा, भद्रा रा.आ.7/19 अन्नप्रासन उत्तर की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी, उत्तम वृत्ति वाला, बैंक कर्मचारी, कमीशन एजेन्ट तथा लिपिक, लेखापाल, कैशियर, होगा।
मेष :- कुछ विक्षुब्धकारी तत्व परेशान करेंगे, कुटुम्ब में अशांति अवश्य ही बनेगी, ध्यान रखें।
वृष :- स्त्री-वर्ग की चिन्ता, तनाव व क्लेश, अशांति, मानसिक उद्विघ्नता अवश्य ही बन जायेगी।
मिथुन :- तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक विभ्रम, उद्विघ्नता बने, विरोधी परेशान करेंगे।
कर्क :- भाग्य का सितारा साथ देगा, बिगड़े हुए कार्य अवश्य ही बनेंगे, कार्ययोजना अवश्य बनेगी।
सिंह :- आशानुकूल सफलता से हर्ष होगा, कार्यवृत्ति में सुधार तथा कार्ययोजना अवश्य ही बनेगी।
कन्या :- क्लेश से अशांति, कार्यव्यवसाय में बाधा होकर हाथ से जाता रहे, ध्यान रखें।
तुला :- मानसिक उद्विघ्नता, स्वास्थ्य नरम रहे, धन का व्यय, व्यर्थ-भ्रमण होगा तथा कार्य बनेंगे।
वृश्चिक :- तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक बेचैनी, व्यर्थ भ्रमण, धन का व्यय निश्चय होगा।
धनु :- चिंताएं कम हों, इष्ट मित्र सुखवर्धक हें, तनाव, क्लेश व अशांति से बचना चाहिये।
मकर :- धन का व्यर्थ व्यय हो, चोट-चपेट आदि से डर तथा भय, सतर्कता से कार्य करें।
कुम्भ :- कार्यकुशलता से संतोष एवं समृद्धि के योग अवश्य ही बनेंगे, कार्य-व्यवसाय में लाभ।
मीन :- भाग्य का सितारा मंद रहे, तनाव-क्लेश व अशांति निश्चय बने, कार्य अवरोध होगा।
आर्टिकल
राशिफल