मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो साल 2018-19 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर वीइकल मॉडल रही है। 2018-19 में बेस्ट सेलिंग टॉप-10 कारों में सात कारें मारुति सुजुकी की रहीं। यह बात सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के हालिया डेटा में कही गई है। सियाम के डेटा के मुताबिक ,वर्तमान में ह्यूंदै की 3 कारों ने भी टॉप-10 सेलिंग पैसेंजर वीइकल में जगह बनी है। इस लिस्ट में साफतौर पर इंडियन पैंसेजर वीइकल मार्केट में दो कंपनियों का दबदबा दिखता है। वित्तवर्ष 2018-19 में मारुति सुजुकी की ऑल्टो ने 2,59,501 यूनिट की सेल्स के साथ नंबर 1 पोजिशन बनाए रखी है। पिछले वित्तवर्ष में 2,58,539 ऑल्टो कारों की बिक्री हुई थी। मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर 2,53,859 कारों की बिक्री के साथ टॉप-10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है। डिजायर का पुराना वर्जन 2,40,124 यूनिट्स की बिक्री के साथ 2017-18 में दूसरे नंबर पर था। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट वित्तवर्ष 2018-19 में 2,23,924 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही। पिछले वित्त वर्ष में 1,75,928 स्विफ्ट की बिक्री हुई थी।
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बेलेना वित्तवर्ष 2018-19 में 2,12,330 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही। इससे पहले के वित्तवर्ष में 1,90,480 यूनिट बेलेना की बिक्री हुई थी। मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा 2 पायदान के उछाल के साथ 2018-19 में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वित्तवर्ष 2018-19 में 157,880 यूनिट विटारा ब्रेजा की बिक्री हुई है, जबकि इससे पहले के वित्तवर्ष में 1,48,462 यूनिट की बिक्री हुई थी। हुदैई की प्रीमियम हैचबैक एलीट-आई 20 टॉप-10 की लिस्ट में छठवें नंबर पर रही।वित्तवर्ष 2018-19 में 1,40,225 यूनिट एलीट-आई 20 की बिक्री हुई। बेस्ट सेलिंग टॉप-10 कारों की लिस्ट में ह्यूंदै की एंट्री लेवल कार ग्रैडआई-10 सातवें नंबर पर रही। वित्त वर्ष 2018-19 में ग्रैडआई-10 की 1,26,041 यूनिट्स बिकीं। ह्यूंदै की पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा 1,24,300 यूनिट्स की सेल्स के साथ आठवें नंबर पर रही। मारुति सुजुकी की स्मॉल कार वैगनआर इस लिस्ट में नौवें नंबर पर रही। वित्त वर्ष 2018-19 में 1,19,649 यूनिट वैगनआर की बिक्री हुई। वित्तवर्ष 2017-18 में यह पांचवें नंबर पर थी। मारुति की सेलेरियो इस लिस्ट में 10वें नंबर पर रही।
इकॉनमी
ऑल्टो रही बेस्ट सेलिंग कार, टॉप-10 में मारुति सुजुकी का दबदबा