YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शाओमी ने लांच किया एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब, एमआई होम ऐप से होगा संचालित

शाओमी ने लांच किया एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब, एमआई होम ऐप से होगा संचालित

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत अब एक नया एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब बनाया है और उसे बाजार में उतारा है। शाओमी ने बुधवार को नई दिल्ली में हुई एक आयोजन में रेडमी वाई3, रेडमी7 के साथ एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब प्रदर्शित किया है। शाओमी का यह एलईडी स्मार्ट बल्ब ऐमजॉन के एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट को सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट एलईडी बल्ब 11 साल चलेगा। यह स्मार्ट बल्ब 1.6 करोड़ कलर को सपॉर्ट करेगा। एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब एक क्राउड फंडेड प्रोजेक्ट होगा। शाओमी का कहना है कि एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब का इस्तेमाल करने के लिए कोई ब्रिज या हब की जरूरत नहीं होगी और इसे एमआई होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। आप ऐप की मदद से इस बल्ब को चालू और बंद कर सकेंगे। साथ ही, आप किसी तय समय में इसे ऑनलाइन करने का शेड्यूल भी सेट कर सकेंगे। शाओमी ने घोषणा की है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) डिवाइस एमआईडाटकॉम पर क्राउडफंडिंग के जरिए उपलब्ध होगा। यह बल्ब आपके मूड और जरूरत के हिसाब से कलर बदलने की सहूलियत देगा। कलर प्रोफाइल बदलने के अलावा यूजर्स लाइट के तापमान में भी बदलाव कर सकेंगे। भारत में अभी तक एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, यह स्मार्ट डिवाइस 26 अप्रैल से एमआईडाटकॉम  पर क्राउडफंडिंग के जरिए उपलब्ध होगा। शाओमी ने बुधवार को एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब के साथ रेडमी वाई 3 और रेडमी 7 भी लॉन्च किए हैं। 
 

Related Posts