YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 पवार का राज्यपाल कोश्यारी पर हमला, कोई आत्मसम्मान वाला व्यक्ति होता,तब पद पर नहीं बना रहता

 पवार का राज्यपाल कोश्यारी पर हमला, कोई आत्मसम्मान वाला व्यक्ति होता,तब पद पर नहीं बना रहता

मुंबई । राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधकर कहा कि कोई आत्मसम्मान वाला व्यक्ति होता,तब पद पर नहीं बना रहता। पवार ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पत्र में कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पवार ने कहा, अगर कोई आत्मसम्मान वाला व्यक्ति होता,तब पद पर नहीं बना रहता। उन्होंने कहा, शाह के बयान में पत्र में इस्तेमाल की गई भाषा पर निराशा जताने के बाद, कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति पद पर बने रहने या नहीं बने रहने का खुद फैसला लेगा। दरअसल कोश्यारी ने हाल ही में ठाकरे को राज्य में धर्मस्थलों को फिर से खोलने के लिए पत्र लिखकर पूछा था कि क्या शिवसेना अध्यक्ष अचानक से धर्मनिरपेक्ष हो गए। इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये थे। 
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने एक साक्षात्कार में कहा था, कोश्यारी पत्र में बेहतर शब्दों का इस्तेमाल कर सकते थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के राकांपा में शामिल होने की अटकलों के सवाल पर पवार ने कहा कि खडसे पहले विपक्ष के नेता थे और राज्य में भाजपा का विस्तार करने में उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र ऐतिहासिक आर्थिक संकट’’का सामना कर रहा हैं, राज्य सरकार के पास राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए ऋण लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस पर चर्चा करूंगा।’’ पिछले सप्ताह, भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए हादसों में पुणे, औरंगाबाद और कोंकण संभाग में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई थी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तक, चार जिलों में 40,036 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जिसमें सोलापुर के 32,500 और पुणे के 6,000 से अधिक लोग थे।
 

Related Posts