पटना । बिहार में विधानसभा का चुनाव इस बार लालू प्रसाद यादव के बगैर लड़ा जा रहा है। लालू की अनुपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चुनाव प्रचार की कमान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है। तेजस्वी को गठबंधन का सीएम उम्मीदवार भी कहा जा रहा है। लालू की कमी न केवल उनके परिवार और कार्यकर्ताओं को खल रही है, बल्कि चुनावी जनसभाओं में भी उनकी कमी का असर देखने को मिल रहा है।
दरअसल, लालू प्रसाद चारा घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं। इस कारण इस बार के चुनाव में वह मौजूद नहीं हैं। हालांकि, लालू प्रसाद की अनुपस्थिति को काफी हद तक उनके ऑफिस द्वारा ट्विटर, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से वर्चुअल तरीके से दूर करने की कोशिश की जा रही है। बिहार की चुनाव की पहचान माने जाने वाले लालू का रंग अभी तक नहीं चढ़ सका है।
लालू प्रसाद को लोगों के मनोविज्ञान की बहुत गहरी समझ थी। वह चुनावी जनसभाओं में लोगों को अपने अंदाज से हंसाते-गुदगुदाते हुए बहुत बड़ी बात कह जाते थे। इस बार के चुनाव में लालू मंच पर नहीं दिख रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में रैली के दौरान कार्यकर्ता 'मिस यू' का भी नारा दे रहे हैं। तेजस्वी यादव की जनसभा में राजद कार्यकर्ता मिस यू लालू वाला मैसेज लेकर खड़े हैं, यह सत्वीर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी शेयर की है। बिहार चुनाव में लालू प्रसाद की कमी उनके विरोधी भी महसूस कर रहे हैं, एनडीए का मानना है कि लालू अगर जेल से बाहर होते तो इससे उसके प्रत्याशियों को लाभ मिलता।
रीजनल ईस्ट
बिहार चुनाव में राजद को खल रही लालू प्रसाद की कमी, राबड़ी ने शेयर की इमोशनल तस्वीर