YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अश्विन ने कहा मैं और विराट जुनूनी

अश्विन ने कहा मैं और विराट जुनूनी

 किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने कहा है कि वह और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली खेल को लेकर जुनूनी हैं और अति उत्साह में कई बार कुछ बातें हो जाती हैं जिनपर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये। अश्विन ने यह बात सीमा रेखा पर उनका कैच लपकने के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया पर दी है। पंजाब को मैच के अंतिम ओवरों में 27 रन की जरूरत थी। अश्विन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया पर अगली गेंद पर वह कोहली को कैच दे बैठे। कोहली ने इस पर अपने तरीके से जश्न मनाया। अश्विन ने कहा ,‘‘ मैं जुनून के साथ खेल रहा था और वह भी। इतनी सी बात है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने आखिरी तीन ओवर में 60 से ज्यादा रन बनाये जो नहीं बनाने चाहिये थे। हम उन हालात में फिनिश नहीं कर सके जबकि सीनियर खिलाड़ियों से इसकी अपेक्षा की जाती है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हम कठिन हालात से निकलकर जीते हैं और जब हालात का सामना नहीं कर सके तो हार गए। हमारे लिये हर मैच अहम है।’’ बीच के ओवरों में पंजाब की पकड़ ढीली हो गई थी लेकिन निकोलस पूरान और डेविड मिलर ने उसे मैच में लौटाया। 

Related Posts