YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

एक मां

एक मां


नो माह की गर्भवती एक मां
अपनी सारी जमापूंजी समेटकर
अपने अंदर के हौंसले को जोड़कर
सिर पर समस्याओं का गठ्ठर लिए
कोख के बच्चे की नवजीवन आस लिए 
लौट चली उस अतीत की ओर
जहां से कभी वह चली थी
रोजगार के सुनहरे सपने लेकर
हाड़तोड़ मशक्कत करने पर 
उसे उम्मीद थी कि एक दिन
पूरे जरूर होंगे उसके सारे सपने
तभी न जाने कहां से आया कोरोना
सभी को उससे आया रोना
वह मौत से सबको डराता रहा
राशन के सारे डिब्बे खाली हो गए
नेताओं के भाषण जबानी हो गए
जीवन मे घुप्प अंधेरा छा गया था
उम्मीद का दीया बुझा जा रहा था
मजबूरी में चली गांव की ओर
कई सौ किमी था जिसका छोर
सारी सड़के सुनी और खाली थी
पैदल चलना बड़ी परेशानी थी
भूख,प्यास, पसीने से लथपथ
असहनीय प्रसव पीड़ा झेलते हुए
मां का यूं आगे बढ़ते जाना
 मदद को कोई हाथ आगे न आना
व्यवस्थाओ को मुहं चिढ़ाता रहा
मानवीयता पर तंज कसता रहा
सड़क पर पैदल चलते चलते ही
आखिर वह अबला, मां बन गई
उसकी गोद मे नन्ही जान आ गई
नन्ही जान,गठ्ठर और खुद को लिए
'मां 'शब्द को नई ताक़त देते हुए
असंभव को संभव बनाती हुई
  जा पहुंची थी बारह सौ मील दूर 
अपने घरनुमा झोपड़े में रहने के लिए
नन्हीजान को आसरा देने के लिए
हौंसलो में लिप्टी वह एक मां है
बच्चे के लिए दे सकती है जान भी
ओर रच सकती है नया इतिहास भी।
(लेखक-श्रीगोपाल नारसन )

Related Posts