सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के साथ ही आगामी विश्व कप क्रिकेट के लिए अपनी तैयारियों में लगे हैं। शिखर इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से सलाह ले रहे हैं। शिखर को विश्व कप में इसका लाभ मिलने की उम्मीदें हैं। 128 एकदिवसीय मैचों में 5355 रन बनाने वाले धवन ने कहा, ‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि पोंटिंग और गांगुली के साथ काम कर रहा हूं। दोनों महान कप्तान रहे हैं। मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं जिसका फायदा मिल रहा है। मैं इसके लिए उनका आभारी हूं। उम्मीद है कि इसका फायदा आईपीएल के साथ ही विश्व कप में भी मिलेगा।’
इसके साथ ही धवन ने कहा कि विश्व कप टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर कोई संशय नहीं है और इस पर कप्तान तथा कोच अंतिम फैसला करेंगे। धवन ने कहा की अब कोई बहस की बात नहीं है। हमारे पास इस क्रम पर खेलने के लिए विजय शंकर और लोकेश राहुल है। कप्तान और कोच जो सोचेंगे हम उसके अनुसार चलेंगे।
स्पोर्ट्स
पोंटिंग और गांगुली से विश्व कप के लिए टिप्स ले रहे धवन