भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अधिकारी सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली को नोटिस भेजे जाने से खुश नहीं हैं। लोकपाल डीके जैन ने इन तीनों ही पूर्व क्रिकेटरों से बोर्ड की सलाहकार समिति (सीएसी) का सदस्य रहते हुए आईपीएल टीमों के साथ जुड़ने को लेकर जवाब मांगा है। लोकपाल ने यह नोटिस मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के अजीवन सदस्य संजीव गुप्ता के उस आरोप के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने सचिन और लक्ष्मण पर बीसीसीआई के संविधान के नियम 38 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सचिन, सौरभ और लक्ष्मण को बेवजह निशाना बनाया गया है और ऐसे में बोर्ड के नए संविधान में शामिल हितों के टकराव के नियम की एक बार फिर समीक्षा की जरूरत है।
उन्होंने कहा, 'अब आपके पास वही नियम हैं जो अगर लागू किए जाते हैं तो सचिन, लक्ष्मण और सौरभ की सेवाएं युवा खिलाड़ियों को नहीं मिल पाएंगी।’ आप सचिन, लक्ष्मण और सौरभ जैसे खिलाड़ियों को रोकते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट का ही नुकसान करते हैं।’
स्पोर्ट्स
सचिन, सौरभ, लक्ष्मण को नोटिस देने से खुश नहीं है बीसीसीआई