YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

एचपीएसएससी की परीक्षा नहीं होगी रद्द, गलत सवाल के मिलेंगे ग्रेस मार्क्स

एचपीएसएससी की परीक्षा नहीं होगी रद्द, गलत सवाल के मिलेंगे ग्रेस मार्क्स

हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की कंडक्टर भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने देर शाम यह फैसला लिया है। साथ ही एग्जाम में आए गलत सवाल का ग्रेस मार्क मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ब्रिगेडियर सतीश शर्मा ने बताया कि परीक्षा में 71 फीसदी अभ्यर्थियों (48,000) ने एग्जाम दिया हैं और 304 परीक्षा केंद्रों में से महज 2 परीक्षा केंद्रों में ही मोबाइल फोन के प्रयोग के मामले सामने आए हैं। वहीं, गलत प्रश्न के लिए अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे और इसके लिए अभ्यर्थी 7 दिन के अंदर आपत्तियां भेज सकते हैं। इसी बीच आयोग ने एग्जाम की आंसर-की भी जारी कर दी है। बता दें कि शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी स्थित परीक्षा केंद्र में पेपर के दौरान एक अभ्यर्थी मोबाइल लेकर पहुंचा था। इस अभ्यर्थी ने अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींची और अपने भाई को भेजी। मोबाइल से तस्वीरें खींचते वक्त निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया था और अभ्यर्थी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। केंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची थी और देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र हाईट कॉलेज छतड़ी (शाहपुर) में मनोज नाम के युवक ने अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस रात-दिन छापामारी कर रही है।
 

Related Posts