बेंगलुरू । कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बासनगौड़ पाटिल यतनाल ने इस बार यह कहते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्प्पा को चुनौती दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि अगला मुख्यमंत्री उत्तर कर्नाटक से होगा। विरोध में उठते इन सुरों के बीच यह सबकी ज़ुबान पर है कि क्या येदियुरप्पा बचे हुए 3 साल पूरे कर पाएंगे। इसके पीछे दो अहम वजह मानी जा रहीं- पहली येदुरप्पा की बढ़ती उम्र और दूसरी पार्टी पर उनकी ढीली होती पकड़। बगावत पर उतारू खेमा गाहे-बगाहे उन पर हमला करता रहता है। विजयपुरा से विधायक बासनगौड़ पाटिल यतनाल कभी येदियुरप्प्पा के सामने खड़े होने में हिचकिचाते थे, उन्होंने बगावती तेवर अख्तियार कर रखे हैं। बासनगौड़ ने एक कार्यक्रम में येदियुरप्प्पा का जमकर मज़ाक उड़ाया।
उन्होंने कहा कि यह तय हो गया है कि येदियुरप्प्पा के बाद उनका उत्तराधिकारी यानी अगला मुख्यमंत्री उत्तर कर्नाटक से होगा। यह प्रधानमंत्री ने कहा है कि येदियुरप्प्पा के बाद उत्तर कर्नाटक से देखेंगे अब यह तय हो गया है। गौरतलब है कि उत्तर कर्नाटक से बीजेपी के सबसे ज्यादा विधायक है और इस इलाके को लिंगायतों का गढ़ माना जाता है। इस साल मई में भी बगावत के सुर यहीं से सुनाई दिए थे तब उमेश कट्टी और मुरगेश निरानी ने बगावत का परचम लहराया था, लेकिन उस समय कोरोना के प्रकोप से माहौल ज़्यादा नहीं बन पाया था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। माना जाता है कि संघ के नेता बीएल संतोष ऐसी मुहिम को हवा देते हैं क्योंकि येदियुरप्प्पा से उनका 36 का आंकड़ा है।
रीजनल साउथ
कर्नाटक में भाजपा नेता बासनगौड़ पाटिल यतनाल ने दी मुख्यमंत्री को चुनौती