ऑस्ट्रेलिया को तीन बार विश्वकप दिलाने वाले मैकग्रा 49 साल के हो गए है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ग्लेन मैकग्रा का आज (9 फरवरी) 49वां जन्मदिन धूमधान मन रहा हैं। 'पिजन' के नाम से मशहूर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकग्रा के नाम कई रेकॉर्ड दर्ज हैं जिसमें आईसीसी वर्ल्ड कप से जुड़ा एक रेकॉर्ड है- सबसे ज्यादा विकेट लेने का। मैकग्रा के टीम में रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार वर्ल्ड कप जीता और उनके नाम इस वैश्विक टूर्नांमेंट में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। मैकग्रा के टीम में रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया। वह आखिरी बार 2007 में वर्ल्ड कप खेले और तब भी उनकी टीम ही वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। इससे पहले वह 1999 और 2003 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे।
मैकग्रा के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नांमेंट में कुल 39 मैच खेले और 71 विकेट झटके जो रेकॉर्ड है। उनके बाद श्री लंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है जिनके नाम 68 विकेट हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं जिन्होंने 38 मैचों में 55 विकेट लिए। दाएं हाथ के पेसर मैकग्रा अपने टेस्ट करियर के शुरुआती स्तर पर प्रभावित नहीं कर पाए और सिलेक्टर्स ने नवंबर 1993 में डेब्यू करने वाले इस क्रिकेटर को 8 टेस्ट मैच के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया। बाद में उन्होंने 1994-95 में कैरेबियाई दौरे से वापसी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में माइक अथर्टन को 19 बार आउट किया जो एक रेकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया में साउथ वेल्स के डब्बो में 9 फरवरी 1970 को जन्मे मैकग्रा मिडिलसेक्स, न्यू साउथ वेल्स और वॉरसेस्टरशायर टीमों से खेले। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया। उन्हें आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था। तब उनकी टी शर्ट पर 'पिज' लिखा था जो उनके निकनेम 'पिजन' को छोटा करने पर बनता है। मैकग्रा ने करियर में 124 टेस्ट और 250 वनडे खेले। उनके नाम टेस्ट में 563 विकेट हैं जबकि वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 381 विकेट लिए। वह 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 5 विकेट झटके। आखिरी बार उन्होंने अप्रैल 2007 में श्री लंका के खिलाफ ब्रिजटाउन में आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला और चैंपियन टीम का हिस्सा बने। उन्होंने टेस्ट में 138 पारियों में 641 रन भी बनाए।
स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया को तीन बार विश्वकप दिलाने वाले मैकग्रा हुए 49 के, धूमधाम से मना जन्मदिन