YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टाटा स्टील के जनवरी-मार्च तिमाही के मुनाफे में 84 फीसदी गिरावट

टाटा स्टील के जनवरी-मार्च तिमाही के मुनाफे में 84 फीसदी गिरावट

 साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में बहुराष्ट्रीय इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील के मुनाफे में 84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 2018 की समान तिमाही में 14,688 करोड़ रुपए के मुकाबले टाटा स्टील का मुनाफा गिर कर 2,295 करोड़ रुपए रह गया। हालाँकि इन दोनों तिमाहियों का मुनाफा सीधे तौर पर तुलनीय नहीं है। दरअसल इसमें नैटस्टील होल्डिंग और टाटा स्टील थाईलैंड शामिल नहीं हैं क्योंकि उन्हें 'एसेट हेल्ड फॉर सेल्स' या बिक्री के रूप में वर्गीकृत किया गया है। साथ ही 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा स्टील को यूके पेंशन योजना के पुनर्गठन के कारण 11,376 करोड़ रुपए का असामान्य लाभ हुआ था। इस बीच टाटा स्टील की शुद्ध आमदनी 33,705 करोड़ रुपए से 25 फीसदी की वृद्धि के साथ 42,424 करोड़ रुपए हो गई। इसके अलावा टाटा स्टील का एबिटा 5,857 करोड़ रुपए के मुकाबले 33 फीसदी की बढ़त के साथ 7,814 करोड़ रुपए रहा। टाटा स्टील का तिमाही स्टील उत्पादन 27 फीसदी और आपूर्ति 29 फीसदी बढ़ी। इनमें भारतीय स्टील उत्पादन में 46 फीसदी और आपूर्ति में 55 फीसदी का इजाफा हुआ।

Related Posts