अजिंक्य रहाणे इंग्लिश काउंटी टीम हैंपशर की ओर से खेलने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। हैंपशर काउंटी ने रहाणे को अनुबंधित करने की घोषणा की। रहाणे मई से जुलाई तक इस टीम की तरफ से आठ काउंटी मैच खेलेंगे। वह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह खेलेंगे, मार्कराम विश्व कप के लिए अपनी टीम से जुड़ गये हैं। रहाणे ने हैंपशर से जुड़ने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर बनने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैंपशर की तरफ से खेलने वाला पहला भारतीय बनने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और हमारी टीम जीत दर्ज करेगी। मैं बीसीसीआई का खेलने की अनुमति देने के लिये आभार व्यक्त करता हूं।’’ रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं।