YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

गांगुली के अनुसार भारत सहित ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी

गांगुली के अनुसार भारत सहित ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि आगामी 30 अप्रैल से शुरु हो रहे विश्वकप क्रिकेट में ये चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ ही भारतीय टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। गांगुली का मानना है कि राउंड रोबिन प्रारूप लागू होने के कारण इस बार विश्वकप आसान नहीं होगा। एकदिवसीय क्रिकेट की इस शीर्ष प्रतियोगिता में 10 टीमें राउंड रोबिन प्रारूप के आधार पर हिस्सा लेंगी जहां सेमीफाइनल से पहले प्रत्येक टीम दूसरी टीम से एक बार खेलेगी। गांगुली ने कहा, ‘यह सबसे कड़े प्रतिस्पर्धी विश्व कप में से एक होगा। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि वह किसी भी टूर्नमेंट में प्रबल दावेदार होगी। यह विश्व कप संभवत: सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। सभी टीमों से खेलने के बाद सर्वश्रेष्ठ चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।’ वहीं इस पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि आईपीएल में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के असफल रहने से विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। गांगुली ने कहा, ‘वह विश्व कप में विकेट हासिल करेंगे, चिंता मत करिए। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं।’ 

Related Posts