YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल में कोरोना वायरस के आए 264 नए केस, 5 संक्रमितों की मौत

 हिमाचल में कोरोना वायरस के आए 264 नए केस, 5 संक्रमितों की मौत

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना कोरोना वायरस के 264 नए केस रिपोर्ट हुए हैं और 5 मरीजों की जान गई है। अब राज्य में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 274 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सूबे में सबसे ज्यादा 59 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके बाद शिमला में 58, सोलन में 36 और मंडी में 34 लोगों को जान गंवानी है। प्रदेश में कोरोना के 264 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इनमें 68 मामले मंडी में सामने आए हैं. इसके अलावा, कुल्लू जिले में 44, शिमला में 32, सोलन में 25, किन्नौर में 22, बिलासपुर में 13, चंबा में 9, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 18, सिरमौर में 19 और ऊना व लाहौल-स्पीति में 2-2 मामले रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, इस अवधि में हिमाचल प्रदेश में 219 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा 66 मरीज मंडी जिला में स्वस्थ हुए हैं। कांगड़ा में 53, शिमला में 40, सोलन में 18, सिरमौर में 17, लाहौल-स्पीति में 11, कुल्लू में 9, चंबा में 8, बिलासपुर में 7. ऊना में 6 और किन्नौर में एक मरीज संक्रमण मुक्त हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या 19621 पहुंच गई है। इनमें 16676 मरीज ठीक हुए हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव मरीज 2636 हैं। एक्टिव मामलों में मंडी टॉप पर है, जहां सबसे ज्यादा 502 एक्टिव रोगी हैं। इसके बाद शिमला में यह संख्या 428, बिलासपुर में 152, चंबा में 94. हमीरपुर में 151, कांगड़ा में 206, कुल्लू में 321, लाहौल-स्पीति में 94, किन्नौर में 58, सिरमौर में 213, सोलन में 298 और ऊना में 119 एक्टिव केस हैं।
 

Related Posts