YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 बिहार में पारा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में डाले जा रहे वोट

 बिहार में पारा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में डाले जा रहे वोट

पटना । बिहार में विधान परिषद की आठ सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदन को स्वच्छ और निष्पक्ष कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पहली बार शिक्षक कोटे से होने वाली बिहार विधान परिषद के चुनाव में पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। इस चुनाव में राज्य के कुल 4 लाख 48 हजार 302 स्नातक मतदाता अपना मतदान करेंगे। जानकारी के अनुसार, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों के लिए जदयू और कांग्रेस के तीन-तीन, आरजेडी के 4 और भाजपा राकांपा और माकपा के एक एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं वहीं अन्य निबंधित दलों से एक और 44 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव में खड़े हैं। इस प्रकार कुल 59 प्रत्याशी स्नातक चुनाव में खड़े हैं। इनमें 58  पुरुष और एक महिला प्रत्याशी हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 633 मतदान केंद्र बनाए गए है। बता दें कि बिहार में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पटना, तिरहुत, दरभंगा और कोसी के लिए 307363 पुरुष 100480 महिला और 46 थर्ड जेंडर यानी कुल 407889 मतदाता वोट डालेंगे, वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पटना, सारण, तिरहुत और दरभंगा के लिए 31694 पुरुष 8715 महिला एवं 4 थर्ड जेंडर के कुल 40413 मतदाता मतदान करेंगे। स्नातक क्षेत्र के लिए 59 एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मुजफ्फरपुर में तिरहूत क्षेत्र  के स्नातक और शिक्षक एमएलसी सीटों के लिए मतदान जारी है और यहां कुल 186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
 

Related Posts